Neil Bhatt Aishwarya Sharma Wedding की Inside Video Viral, 7 फेरे से लेकर सिंदूर दान तक | Boldsky

2021-12-01 1

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में भले ही पाखी और विराट कभी एक न हो सकें लेकिन असल जिंदगी में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा आखिरकार शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कुछ समय पहले ही नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने एक छोटे से समारोह में सात फेरे लिए हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की शादी की शानदार तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। इस तस्वीर में नील भट्ट अपनी बारात के साथ नजर आ रहे हैं। कुछ समय पहले ही नील भट्ट ने ऐश्वर्या शर्मा के दरवाजे पर शानदार एंट्री मारी है। अपनी शादी के दिन ऐश्वर्या शर्मा सुर्ख लाल रंग के जोड़े में नजर आईं। अपने ब्राइडल लुक में ऐश्वर्या शर्मा किसी रियासत की राजकुमारी लग रही हैं। नील भट्ट के साथ शादी करने के लिए ऐश्वर्या शर्मा मंडप में लंबा चौड़ा घूंघट पहनकर पहुंची है। ये तस्वीर इस बात का सबूत है।

In the story of TV serial Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein, Pakhi and Virat may never be together but in real life Neil Bhatt and Aishwarya Sharma have finally tied the knot. Sometime back Neil Bhatt and Aishwarya Sharma took seven rounds in a small function. In this report, we are going to show you the wonderful pictures of Neil Bhatt and Aishwarya Sharma's wedding. In this picture Neil Bhatt is seen with his procession. Some time back Neil Bhatt made a spectacular entry at Aishwarya Sharma's doorstep.On the day of her wedding, Aishwarya Sharma appeared in a red colored pair. Aishwarya Sharma looks like a princely princess in her bridal look. Aishwarya Sharma arrived in the mandap wearing a long wide veil to marry Neil Bhatt. This picture is proof of that. Neil Bhatt Aishwarya Sharma Wedding Inside Video.

#NeilBhattAishwaryaSharmaWeddingInside